जमशेदपुर : विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर आज रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदाताओं के सम्मान में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी व एहसिन फाउण्डेशन के चेयरमैन तथा रेड क्रॉस के पेट्रन आशीफ महमूद, रेड क्रॉस रक्तदान समिति के अध्यक्ष अरुण बाकरेवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य चन्द्रमोहन सिंह, समाजसेवी पूरबी घोष, प्रभुनाथ सिंह एवं डीके घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीफ महमूद ने कहा कि रक्तदान सद्भावना का सबसे बड़ा प्रतीक है, रक्तदान करने वाले मानवता के रक्षक है, जो बिना किसी भेदभाव के रक्तदान करते हैं, जिसे देकर किसी भी जाति धर्म समुदाय से आने वाले जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाया जाता है। उन्होने कहा कि वर्तमान हालात में लोगों को रक्तदाताओं से सीख लेनी चाहिए कि देश को विकास के रास्ते पर लाना है और आपसी भाईचारा बढाना है तो रक्तपात की जगह रक्तदान करना चाहिए। (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर रक्तदान समिति के अध्यक्ष अरुण बांकरेवाल ने कहा कि हर प्रकार के दान में सबसे बेहतर दान रक्तदान है, क्योंकि आप अपने शरीर के रक्त को देकर दूसरों के जीवन को बचाने का प्रयास करते हैं, और इससे प्राप्त होने वाली संतुष्टि का भी कोई मोल नही। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदाता समाज के लिए एक रोल मॉडल है, जिसमें रक्तदान की भावना है, वे मानवता के सच्चे सिपाही है। उन्होने कहा कि आज का रक्तदान शिविर नये रक्तदाताओं को जोड़ने का रक्तदान शिविर है ताकि मानवता के इस कारवां को और आगे बढ़ाया जा सके। रेड क्रॉस भवन में आज 52 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें 30 नये रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, ये सभी 18 से 23 वर्ष के बीच के थे, जिन्हें रेड क्रॉस द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। आज रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढाने के लिए एसडीएसएम एजुकेशनल फाउण्डेशन के चेयरमैन दिवाकर सिंह, रेड क्रॉस के पेट्रन मो मुस्तफा अलि, अमृता राव, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ राजर्षि शर्मा, नुवुको से अतुल कुमार व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।