

जमशेदपुर : टाटा पिग्मेंट्स के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में ऑपरेशऩ कराये 20 नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर डॉ. बी. पी. सिंह एवं चिकित्सीय टीम ने जहां उनके आंखों की अंतिम जांच कर आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया, वहीं आवश्यक दवा व चश्मा के साथ बिस्कुट पैकेट, साबुन टाटा पिग्मेंट्स की ओर से पदाधिकारी राजेश जेम्स एवं नवनीत कौर ने प्रदान किया। श्री जेम्स ने रेड क्रॉस सोसाइटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं को धऩ्यवाद दिया और कहा कि अंधापन निवारण अभियान में रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम का प्रयास सराहनीय है, उनकी कम्पनी ऐसे मानवसेवी व सामाजिक कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। कम्पनी पदाधिकारी का स्वागत रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने किया। विदाई के समय रेड क्रॉस कार्यकर्ता उमेश प्रसाद, ओमप्रकाश साहू, रवि सिंह, श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का अगला नेत्र शिविर स्व. शान्ति देवी सावा की पुण्यस्मृति में सावा परिवार द्वारा 13 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। (नीचे भी पढ़ें)


स्व. शशि भाई की स्मृति में 95 यूनिट रक्त संग्रह
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविर की कड़ी में सोमवार को रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस के पेट्रऩ व जानेमाने समाजसेवी स्व. शशि भाई आडेसरा की स्मृति में आयोजित किया गया। प्रफुल्ल आडेसरा, मनीष आडेसरा, पियूष आडेसरा तथा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना से शशि गाडिया, शिवशंकर गाडिया एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 95 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर मनीष आडेसरा ने रक्तदान कर नये रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर के दौरान आडेसरा परिवार के सदस्यों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।