Jamshedpur : रेड क्रॉस के कार्यकर्ता न सिर्फ रक्तदान जुटा रहे हैं जरुरतमंद लोगों के लिए बल्कि प्लाज्मा डोनेशन में भूमिका निभा रहे हैं लेकिन इन सब के बीच में रक्त की एक अन्य महत्वपूर्ण अवयव (कम्पोनेंट) प्लेटलेट डोनेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आज इस कड़ी में रेड क्रॉस के सिंगल डोनर प्लेटलेट डोनेशन के प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की उपस्थिति में टाटा स्टील सीआरएम के कर्मचारी एवं रेड क्रॉस के सदस्य के दिवाकर रेड्डी ने एसडीपी डोनेशन किया। ज्ञातब्य को कि श्री रेड्डी अब तक चार बार एसडीपी डोनेशन कर चुके हैं और वे नियमित रक्तदाता के रूप में 14 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। ऐसे रक्तदाताओं के प्रति रेड क्रॉस आभार व्यक्त करता है और इस कठिन घड़ी में उनके जज्बे को सलाम करता है।