जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दूसरा नेत्र जांच शिविर गुरुवार को के. के. बिल्डर्स प्रा. लि. तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एऩएचएआई) के सहयोग से.कोकपाड़ा टॉल ब्रीज धालभूमगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित किया गया। रोड पर दुर्घटनाओं को रोकने में एक सजग व स्वस्थ आंख की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उसी के तहत शिविर आयोजन स्थल पर ट्रक एवं बड़े वाहन के चालकों के साथ राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों की आंखों की जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम ने की तथा जरूरत के अनुसार दवा व परामर्श प्रदान किया। इस टीम के साथ रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, रेड क्रॉस कार्यकर्ता प्रमोद कुमार, राधेश्याम कुमार, गौरव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने उपस्थित समूह को जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की घर वापसी सड़क सुरक्षा से ही संभव है। सड़क सुरक्षा को अपनाकर न सिर्फ अपना, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों का भी जीवन हम बचा सकते हैं।
Jamshedpur : रेड क्रॉस सोसायटी ने धालभूमगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय में लगाया नेत्र जांच शिविर, कर्मचारियों, ट्रक एवं बड़े वाहन के चालकों व स्थानीय लोगों की आंखों की जांच कर दी गयी दावा और परामर्श
[metaslider id=15963 cssclass=””]