

जमशेदपुर : नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया तथा के. के. बिल्डर्स लिमिटेड के संयोजन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान बुधवार को तीसरे नेत्र जांच शिविर का आयोजन राष्ट्रीय राजमार्ग-18 (पुराना एनएच-33) आसनबनी स्थित नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय परिसर में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से किया गया। जाने माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी. पी. सिंह तथा उनकी टीम ने भारी वाहन चालकों, खलासियों, ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के कर्मचारियों के साथ एनएचएआई के कर्मचारियों के आंखों की जांच की तथा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श के साथ, आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी तथा आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, राधेश्याम कुमार, मीना एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)


रेड क्रॉस सोसाइटी का 600वां नेत्र शिविर 13 फरवरी से
रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 600वां नेत्र शिविर स्व शान्ति देवी सावा के पुण्यस्मृति में 13 से 15 फरवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। अरुण, जुगल, सुनील कुमार सावा के संयोजन में आयोजित हो रहे नेत्र शिविर में 13 फरवरी को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों के चयन चिकित्सों की टीम द्वारा किया जायेगा, जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 14 फरवरी को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ, विवेक केडिया द्वारा किया जायेगा, 15 फरवरी को ऑपरेशन कराये गये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा नेत्र रोगियों को विदाई दी जायेगी।