Jamshedpur-Remove-Encroachment-Campaign : गोलमुरी में चला अतक्रिमण हटाओ अभियान, कई घर जमींदोज, प्रभावितों ने लगाया बगैर नोटिस तोड़ दिये गये घर, और क्या कहा देखें-Video

राशिफल

Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत मधुसूदन अपार्टमेंट के बगल में टाटा स्टील जमीन पर बने मकानों को अंतत: शुक्रवार को जमींदोज कर दिया गया. दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में यहां अतक्रिमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोगों के घरों को तोड़ दिया गया. बताया जाता है कि इसमें पुलिस विभाग से संबंधित एक व्यक्ति, एक वकील व एक टाटा स्टील के कांट्रेक्टर का घर भी शामिल है.

हालांकि इस संबंध में आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन बताया जाता है कि भूमि माफियाओं द्वारा टाटा स्टील की जमीन पर कब्जा कर लोगों को बेच दिया गया था, जहां लोगों ने अपना घर बनाया था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घर तोड़े जाने के संबंध में न कोई पूर्व सूचना और न ही कोई नोटिस दी गयी. स्थानीय पुलिस की मदद से सुबह अभियान चालू कर दिया गया. इस दौरान नये निर्माण के साथ ही पहले से बने हुए घर को भी तोड़ दिया गया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!