खबरjamshedpur-republic-day-celebration : जमशेदपुर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, विभिन्न संस्थाओं व...
spot_img

jamshedpur-republic-day-celebration : जमशेदपुर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, विभिन्न संस्थाओं व संगठनों ने किया ध्वजारोहण-पढ़ें

राशिफल

जमशेदपुर : टेल्को स्थित आस्था ट्विन सिटी के एप्रीकॉट ब्लॉक के सामने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आस्था के सभी निवासियों ने कोरोना के मधेयनजर सीमित संख्या भाग लिया. झंडोतोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सह उद्यमी शैलेंद्र सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से अध्यक्ष अंबोज कांत सक्सेना, चुम्मन सिंह, रवि नारायण, राजीव कुमार, केके सिंह, श्रीराम तिवारी, ऐके मोहंती, धर्मेंद्र सिंह, मोहन राव, अखिलेश सिंह, प्रसाद, बैजू, भरत मंडल, मिश्रा, हरीश नारायण राय, सुरेन्द्र प्रसाद, सामंतो, सरकार, लाल बाबू, ठाकुर समेत बच्चे उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

सेंट्रल पब्लिक स्कूल : आदित्यपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएस के निदेशक हरीश सिंह, विशेष अतिथि डॉ. प्रमिला कुमारी, सीपीएस की प्रिंसिपल केया अदक और स्टाफ सदस्यों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम में शिक्षिका शीला राय, बिभा झा और सोमा मैत्रा ने अंग्रेजी और हिंदी में प्रेरक भाषण दिए. शिक्षिका डिंपी घोष ने विशेष गीत प्रस्तुत किया और शिक्षकों के गायन समूह ने देशभक्ति गीत गाया. इस अवसर पर विंटर कैंप के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर जिला बार संघ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर जिला बार संघ के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबस्ट के द्वारा धालभूम क्लब जमशेदपुर में पुराना कोर्ट परिसर और नया कोर्ट परिसर में झंडोतोलन किया गया. इस कार्यक्रम में लॉयर्स डिफेंस की सदस्य परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, चंदन कुमार यादव, राजीव रंजन, संजय कुमार, विद्युत आनंदी, संजीव कुमार झा के साथ जमशेदपुर जिला बार संघ के 300 अधिवक्ता मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

आजसू : आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने झंडोतोलन कर शहर के जनता को बधाई और शुभकामनाये दी. इस अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम जुगसलाई, बागबेड़ा, राहरगोडा, गदडा, सोपोडेरा, सलगाझुडी, भक्तिनगर समेत अन्य जगहों पर में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह के संग संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, धर्मवीर सिंह, सविनय सिंह, पप्पू चौबे, शैलेन्द्र सिन्हा, हेमन्त खलको, बिगेन समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

अभाविप : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर की ओर से एबीवीपी कार्यालय में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. के के कमलेंदु ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ के के कमलेंदु, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष प्रो अरविंद पंडित, नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, महानगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, कॉलेज अध्यक्ष महेश बेड़ा, राहुल, रोशन, बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक झा, मिट्ठू ,गौरव साहू आदित्यपुर नगर सह मंत्री प्रियांशु राज सिंह, अभिषेक, सोनी कुमारी, सिमरन कुमारी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, अमन ठाकुर, प्रभाकर तिवारी, अजय कुमार, राहुल कुमार, शुभम, साहिल सैनी बिष्टुपुर नगर सह मंत्री अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड मुक्ति मोर्चा : सर्वप्रथम झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन झंडोतोलन कर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लिखित संविधान को लागू कर हम सभी को समानता का अधिकार देने वाले अंबेडकर साहब को नमन किया गया. वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल ने अपने सम्बोधन में कहा सभी वर्ग के लोग समानता से रहे देश में बच्चों को युवाओं को अच्छी शिक्षा दे अच्छे सोच के साथ देश भक्ति की शिक्षा दे देश के वीर शहीदों के आन्दोलन को बताये युवा वर्ग को नशा मुक्ति के राह में चलने की अपील की . कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह सुरीन जिला उपाध्यक्ष, अरुण प्रसाद, अजय रजक, राज लकड़ा, विनोद दे, गुरमीत सिंह, राजा सिंह, अब्दुल बारी, फैयाज अहमद, प्रीतम हेंब्रम, सुभाष मित्तल, समद अंसारी, आशीष नामता, रानु पिन्टु लाल, प्रभात कुमार, आशा देवी, झारना पाल, रजनी देवी, नेहा देवी, रीता शर्मा एंव झारखंड मुक्ति मोर्चा के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

सीलफोड़ी शांति नगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर के सीलफोड़ी शांति नगर में से चयनित 20 मोतियाबिंद रोगियों का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया. पिछले दिनों इन मोतियाबिंद रोगियों का चयन चक्रधरपुर के सीलफोड़ी शांति नगर में किया गया था. जिसमें लगभग 50 लोगों की आंखों की जांच हुई थी. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों रोगियों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा सिंह सरदार एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंडवासी विकास समिति : सोनारी, स्वर्ण बिहार फ्लैट, श्री श्री सार्वजनिक आषाढ़ी काली मंदिर प्रांगण, झारखंडवासी विकास समिति के कार्यालय के समक्ष में झारखंडवासी विकास समिति के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झण्डोतोलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी झामुमो युवा नेता गोपाल महतो के हाथों झण्डा तोलन किया गया फिर बच्चों के बीच चौक्लेट वितरण किया गया. मौके पर झारखण्डवासी विकास समिति के संस्थापक एवं महासचिव मनिल महतो, पूनम बर्मा, अकिंत सिंह, राजेश महतो, बापी मुखर्जी, विष्णु महतो, रोहित लोहरा, बाबू राम महतो, राम सिंह, शिव शंकर महतो, रोकी सिंह सरदार, सक्षम महतो, संतोष प्रजापति, शिवा बर्मा, बरूण बागती, रवि भूषण, हरेन्दर, लाल चंद,भरत इत्यादि और भी लोग मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

हनुमान मंदिर अखाड़ा समित व शिक्षित बेरोजगार टेंपो स्टैंड : गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर टेल्को खडंगाझार चौक में हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति एवं शिक्षित बेरोजगार टेंपो स्टैंड के संरक्षक अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में झंडोतोलन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्यान शरण, टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार, भाजपा टेल्को मंडल के पूर्व अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के संरक्षक पप्पू सिंह शामिल रहे. वही अन्य सदस्यों में जय नारायण सिंह, सुमित सिंह, सौरव मजुमदार, गौरव सिंह, रविकांत भगत, पिंटा, सोनू, कार्यकर्ता उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत : क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदा सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया. यह कार्यक्रम अमल संघ मैदान में कोल्हान अध्यक्ष सनी सिंह की अध्यक्षता में की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजितेश उज्जैन, प्रदेश महामंत्री मनीष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रदेश सचिव चंदा सिंह राजपूत, कोल्हान अध्यक्ष सनी सिंह, कोल्हान महामंत्री लक्ष्मी सिंह, कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला अध्यक्ष महिला इकाई अर्चना सिंह पुरुष इकाई मितेश सिंह, जिला महामंत्री अंकित सिंह, जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह,गोविंदपुर विभा सिंह ,नीता सिंह सरोजिनी सिंह, बिंदु सिंह, टेल्को मंडल अध्यक्ष पूनम सिंह, सुषमा सिंह, सोनी सिंह, बारीडी मंडल अध्यक्ष संगीता सिंह, मीना सिंह साकची मंडल अध्यक्षबिंदुसिंह सोनारी मंडल अध्यक्ष कंचन सिंह, रूबी सिंह रिंकू सिंह दयानंद सिंह शशी सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

चंद्रवंशी समाज : चंद्रवंशी समाज के महासचिव राजकुमार चंद्रवंशी एवं समाज के पदाधिकारी तथा सदस्यों के द्वारा चंद्रवंशी भवन (काशीडीह) में झंडोतोलन का राष्ट्रध्वज को सलामी दिया गया. झंडोतोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव राजकुमार चंद्रवंशी, अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, बैजनाथ प्रसाद, सुनील कुमार, आनंद कुमार, अजीत सिंह चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, भगवान प्रसाद, राम नारायण सिंह, संजय प्रसाद, विनोद प्रसाद तथा समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

नेपाली सेवा समिति : नेपाली सेवा समिति परिसर में समिति के महासचिव एवं मुख्य अतिथि विजय कुमार दमाई के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोत्तोलन किया गया. समिति के अध्यक्ष राम नारायण के द्वारा लोगों से देश एवं समाज के विकास के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा है. मंच का संचालन परिषद चेयरमैन गोपाल सिंह थापा के द्वारा किया गया. इस दौरान बैजनाथ सिंह, राम शर्मा, सुरज थापा, वीर विक्रम बरेली, प्रभात गुरूंग, कमल शर्मा, शमसेर बोहरा, एस के गुरुंग, कुल बहादुर थापा, शंकर थापा, प्रेम कुमार, ज्ञान प्रसाद गैरे, अशोक कुमार, राजीव सुनार, पंडित खेमलाल, पंडित भीम प्रसाद पोखरेल, कपिल अधिकारी, निशांत कुमार, होशियार सिंह शामिल रहे. (नीचे भी पढ़ें)

आशियाना गार्डेन सोनारी : आशियाना गार्डेन सोनारी में आशियाना गार्डेन ओनर एसोसिएसन के अध्यक्ष सुरेश सोन्थालिया ने ध्वजारोहन किया और सभी आशियानावासी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. साथ ही कोविड की तीसरी लहर से सावधान रहने को कहा. अच्छी सेवा कार्य करने के लिए सुरक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इनर व्हील क्लब : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने जागृति स्कूल कदमा में गणतंत्र दिवस मनाया. क्लब की अध्यक्ष विनीता शाह, विशेष अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष अलका नंदा बक्शी, पीडीसी अरुणा तनेजा, पूर्व अध्यक्ष दीप्ति सिंग, पूर्व अध्यक्ष श्वेता चांद उपस्थिति थी. वही रेखा जायसवाल, दीपा गांधी, मंजू बाजपेई, मनीषा सहाय, डॉ मोनिका उप्पल, प्रिया नागराजन सभी ने मिलकर तिरंगा झंडा फहराया. कार्यक्रम में विनीता शाह, अरुणा तनेजा समेत अन्य सदस्य शामिल रही. (नीचे भी पढ़ें)

कदमा शास्त्री नगर : कदमा स्थित शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 में गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुड्डू गुप्ता द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर कदमा सोनारी प्रखंड सचिव अभिषेक मोहंती, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल साव, कदमा सोनारी प्रखंड महामंत्री प्रेम राय, विधायक प्रतिनिधि निखिल शर्मा, क्षेत्रीय नेता शुभम कुमार, गौरव सोनी, वसीम अख्तर ,प्रदीप, प्रणव आदिल, गुड्डन खान ,प्रशांत कुमार, जैद एवं अन्य लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह : जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. आर जे वेलफेयर सोसायटी के सचिव रमन झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर सोसायटी के चेयरपर्सन पुनम झा, उप प्राचार्या अंकिता तिवारी, बोंगा सोरेन, सुमन कुमारी, आकांक्षा दुबे, हिमांशु भारद्वाज, स्नेहा, पूजा, सिमरन, प्रिया, अलका, ब्यूटी, अमृता, ममता प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सिमरन और धन्यवाद ज्ञापन प्रिया ने किया. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक झंडोतोलन किया. पार्वती पूर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 26 जनवरी 1950 गणतंत्र की स्थापना हुई और देश मे सभी जाति धर्म वर्ग समुदाय के लोगों को स्वायत्ता प्रदान की गई आइए अपने राष्ट्र और गणतंत्र की मजबूती के लिए हम जात पात धर्म संप्रदाय की भेदभाव की संकृणता से ऊपर उठकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. (नीचे भी पढ़ें)

बटरफ्लाई ओसी क्लासेज : बटरफ्लाई ओसी क्लासेज, एलिसन’स अपार्टमेंट ठाकुरबाड़ी रोड साकची, और राधिका हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बटरफ्लाई क्लासेज के डायरेक्टर अंशु केतन शर्मा, महक खरबंदा, प्रथमा बोस, `बिस्वजीत बिस्वास, अंजना, अभिषेक कुमार सिंह, हर्षित अग्रवाल, उज्ज्वला मालविका, किरण टुडू, अभिषेक कर्मकार, सर्वोत्तम, पूजा प्रशाद, सावन निषाद, सुरोशी कर, अजय कुमार, सुमन कुमार दस, प्रीति, सोनी कुमारी इत्यादि मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा गोविंदपुर मंडल : भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल कार्यालय में मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह द्वारा ध्वज फहराया गया. जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य कमलेश सिंह मंडल, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुजीत महतो, अर्जुन कुमार, महामंत्री शिवजी प्रसाद, सतीश सक्सेना, इंद्रजीत सिंह, रिशु कुमार, विपिन सिंह, दुर्गावती देवी, मीना शर्मा, रंजन सिंह, विमल कांत झा, सोमनाथ सरकार, मनोज पात्रो इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा नेता विकास सिंह : भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो के प्रहलादनगर बुद्धा एकेडमी, आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय, संकोसाई खड़िया बस्ती, भारतीय प्रशासनिक जन सुधार के कार्यालय महावीर कॉलोनी, पारस नगर, आजाद नगर भाजपा कार्यालय, कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी के पास झंडा तोलन का राष्ट्रध्वज को सलामी दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा प्रधान, रामेश्वर मुर्मु, कैलाश बिरुवा, सुरेंद्र प्रसाद, दर्श चौधरी, मुकेश पांडे, हेमंत सिंह, बाला प्रसाद, मोहम्मद निसार अहमद, फातिमा शाहीन, सुरेश प्रसाद, सोनू प्रसाद, गोबिंद राव, मनोज ओझा ,राम सिंह कुशवाहा, प्रवीण सिंह, छोटेलाल सिंह, मुख्य रूप से शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने लगभग एक दर्जन स्थानों पर झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दिया. मौके पर हर भारतीय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया और उनके अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराया। कहा कि सरकारों से अधिकार माँगना जनता का मौलिक अधिकार है. किंतु हमें देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों को भी समझना होगा. दिनेश कुमार ने सर्वजन से आह्वान किया कि गणतंत्र के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें. उन्होंने धनेश्वर सिंह के आमंत्रण पर राहरगोड़ा शिव मंदिर, भाजपा नेता श्रीराम प्रसाद के निवेदन पर बिरसानगर जोन संख्या 09 स्थित भाजपा संपर्क कार्यालय के अलावे बिरसानगर स्थित मदर टेरेसा रोड में, टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के निकट बॉयस क्लब, केबल बस्ती स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल, गोलमुरी अंतर्गत बजरंगनगर में जनता शक्ति दल के समारोह में, भाजपा संपर्क कार्यालय गोलमुरी, जेम्को स्थित शहीद स्मारक, बर्मामाइंस स्थित आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बागुनहातु में बस्ती विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम, सिदगोड़ा दस नंबर बस्ती में शोभा सहाय ट्रस्ट, रामदेव बागान स्थित श्रीश्री महावीर मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया और शहीदों के सर्वोच्च बलिदानों को नमन किया। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से बादल कामडी, परमानंद कौशल, विपिन सिंह, प्रोबिर चटर्जी राणा, सोनू, रोहित शर्मा, पूरन साहू, बिकेश सहाय, राज गुप्ता समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. (नीचे भी पढ़ें)

ईचागढ़ के पूर्व विधायक : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने एम टाइप आवास के समीप झण्डोतोलन किया. मौके पर पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी में महापुरुषों की बलिदानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर उपस्थित सीनियर सिटीजन के लोगों को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित भी किया. वही गणतंत्र दिवस के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट, किताब कॉपी का वितरण किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर सीनियर सिटीजन से लेकर छोटे से लेकर बड़े बच्चों एवं महिलाओं के बीच रस्सी कस्सा, दौड़, बोरा दौड म्यूजिकल चेयर जैसे कई खेलकूद प्रतियोगिता के का आयोजन किया गया. जीतने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

डेजी गार्डेन इंग्लिश स्कूल : जुगसलाई के एमई स्कूल रोड स्थित डेजी गार्डेन इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया व ध्वज को सलामी दी. शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. इस अ‍वसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा तापड़िया, शिक्षिका स्वीटी, शशिकला, कर्मचारी विजय पंडित समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

एबीएम कॉलेज : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती, केयू ब्रांच कार्डिनेटर डॉ आर के चौधरी, एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ बी बी भुइंया, डॉ तापेश्वर पांडे, डॉ जेपी नारायण, प्रो. डी द्विवेदी, प्रो. विन्दु पाहन, डॉ अबध बिहारी पुराण, नवनीत कुमार सिंह, प्रिया सिंह, प्रकाश कौर, डॉ पीके भुइंया, आर पी चौधरी, आर सी ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर कैडेटों ने परैड किया और राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया. मौके पर एनसीसी अधिकारी मेजर बी बी भुइंया को सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

केयू शाखा कार्यालय : साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में शाखा समन्वयक डॉ आर के चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती, टाटा स्टील खेल विभाग के सिनियर स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर डॉ हसन इमाम मल्लिक, तरुण चौधरी, मिथुन चंद्र महतो, आर सी ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी एवं खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

वीमेंस कॉलेज : गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सबीहा युनुस ने झंडोतोलन किया. कोविड एसओपी का पालन करते हुए बिष्टुपुर स्थित कैंपस में सुबह साढ़े आठ बजे और सिदगोड़ा स्थित वीमेंस युनिवर्सिटी के नवनिर्मित परिसर में साढ़े नौ बजे झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने सभी वर्गों और आस्थाओं के लोगों को भाईचारे के साथ स्वस्थ और प्रसन्न रहने की शुभकामनाएं दीं. सभा को परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा, प्रधान सहायक विश्वंभर यादव ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ नूपुर अन्विता मिंज ने किया. संगीत विभागाध्यक्ष डॉ सनातन दीप के नेतृत्व में छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर डॉ रेखा झा, डॉ जावेद अहमद, डॉ सुधीर साहू, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ कामिनी, डॉ रिजवाना परवीन, डॉ मनीषा टाईटस, डॉ अन्नपूर्णा झा, डॉ अमृता कुमारी, डॉ कुमारी अनामिका, डॉ अविनाश कुमार सिंह सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

करीम सिटी कॉलेज : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ आफताब आलम अंसारी बनाए गए तथा हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ सफीउल्लाह अंसारी और बंगला विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर गीता अलीम अन्य अतिथि स्वरूप आयोजन में सम्मिलित हुए. डॉक्टर आफताब आलम अंसारी ने सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर एनसीसी के जवानों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपने कैप्टन डॉ फखरुद्दीन अहमद के निर्देशन में किया था. इस मौके पर एनसीसी के कैडेट्स को प्राचार्य डॉ मोहम्मद अयाज के हाथों सम्मानित भी किया गया. अवसर पर मिडिल स्कूल, हाई स्कूल तथा कॉलेज के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चैम्बर भवन परिसर में झंडातोलन किया गया. चेंबर भवन में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनद मूनका ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान पूर्व अध्य्क्ष मुरलीधर केडिया, उमेश कांवटिया, सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष पीआरडब्ल्यू मुकेश मित्तल,जमशेदपुर जेवेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिपिन अडेसरा ने भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामना संदेश दिया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मौके पर चैम्बर के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यगण, विभिन्न एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सहित चैम्बर के सदस्य एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading