

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक संतोष प्रसाद आज सेवानिवृत हो गए. इस दौरान थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में थाना के पुलिस कर्मियों के अलावा कदमा शांति समिति के सदस्य भी मौजूद रहे. समारोह में सभी ने उन्हें फूल की माला पहनाई और उनकी सुखद जीवन की कामना की. मौके पर मौजूद पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर 2 अरविंद कुमार ने कहा कि थाने में संतोष प्रसाद का कार्य सराहनीय रहा है. उनके सेवानिवृत होने के बाद उनकी कमी विभाग को खलेगी. वहीं थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने भी उनके सेवानिवृत होने पर अच्छे जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि संतोष प्रसाद ने कई मामलों को अपने हुनर से सुलझाया है. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर 2 अरविंद कुमार, कदमा थाना प्रभारी रंजीत कुमार कदमा शांति समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह के अलावा थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित थे.


दूसरी ओर, सोनारी थाना में पदस्थापित रहे 40 साल तक पुलिस की नौकरी करने वाले धर्मवीर सिंह को भी विदाई दी गयी. इस दौरान भी डीएसपी अरविंद प्रसाद के अलावा विदाई समारोह में सोनारी थाना प्रभारी रेणु गुप्ता और सोनारी थाना में पदस्थापित सारे अधिकारी और शांति समिति के अध्यक्ष आइके गुजराल, डॉ अमल कुमार पात्रों, कांग्रेस के सोनारी प्रखंड अध्यक्ष बंटी शर्मा, भाजमो नेता मुकुल मिश्रा, कांग्रेस नेता बबन शुक्ला, संतोष सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.