
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले वीरेंद्र नारायण सिंह के घुटने का घाव नासूर में बदलने के बाद एमजीएम अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया था. वीरेंद्र नारायण सिंह के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह वीरेंद्र को रांची ले जाने में सक्षम नहीं हैं. इसकी जानकारी परिजनों ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा की महिला जिला अध्यक्ष मंजू सिंह को दी. इसके बाद मंजू सिंह बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण, महासचिव गौतम धर, बारीडीह मंडल की अध्यक्ष ज्योति तिवारी आदि एमजीएम अस्पताल पहुंचे और मामले की शिकायत अधीक्षक से की और कहा कि घाव के नासूर बनने पर भी रिम्स रेफर कर दिया जा रहा है.(नीचे भी पढ़े)

एमजीएम में क्या इसका इलाज नहीं होगा. इसके बाद अधीक्षक ने वीरेंद्र नारायण सिंह को आईसीयू में भर्ती करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. परिजनों का आरोप है कि रोगी के पास आयुष्मान कार्ड भी है. इसके बावजूद उन्हें आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है. दवा लाने के लिए राम कृष्णा मेडिकल भेजा जा रहा है. जबकि यह सुविधा निशुल्क होनी चाहिए. सादे कागज पर दवा का नाम लिख रहे हैं. अस्पताल के पैड पर दवा नहीं लिखी जा रही. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेताओं का कहना है कि वह मामले में संज्ञान लें और स्थिति में सुधार लाएं.