Jamshedpur-RJD : भुइयांडीह में हुई युवा राजद कार्यकारिणी की बैठक, जिला अध्यक्ष कहा-रघुवर और सरयू एक सिक्के के ही दो पहलू

राशिफल

जमशेदपुर : युवा राष्ट्रीय जनता दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को भुइयांडीह में हुई. इसमें दल के जिलाध्यक्ष शुभम सिन्हा समेत विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक सरयू राय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी ठगी के मामले में आगे निकल गये हैं. नगर के 86 बस्ती वासियों को उनकी जमीन मकान का मालिकाना हक दिलाने के नाम पर रघुवर एक टिस्को कर्मचारी से विधायक बने फिर उसी भरोसे पर मुख्यमंत्री भी बने। इस तरह वह पांच सत्र तक मदाताओं को झूठे अश्वासन देकर जनप्रतिनिधि बने रहे। उनके इस रवैये से क्षेत्र की जनता ऊब चुकी थी. इस कारण भारतीय जनता पार्टी इसको पहले ही भाप चुकी थी कि पार्टी प्रत्याशी होने के बावजूद जीत नहीं पायेंगे। इसका विकल्प पूर्व मंत्री सरयू राय को विरोधी के रूप में विधानसभा चुनाव 2019 में लाया, जिसके तहत उनके द्वारा विभिन्न लुभावने वादे एवं घोषणा की गई, जिससे उनकी जीत हुई। जिलाध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कहा कि कहने को रघुवर की जगह सरयू विधायक बने, लेकिन उनसे जनता पूर्वत ही ठगी जा रही है। इसे जनता बखूबी समझ रही है कि सरयू और रघुवर में कोई फर्क नहीं हैं, रघुवर अगर भारती जनता पार्टी की एक टीम में हैं तो सरयू भी भारती जनतंत्र मोर्चा नामक राजनीत पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन युवा राजद इस पर्दे को उठा कर जनता की आंखें खोलने का काम करेगा। बैठक में प्रणीत श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, शत्रुघ्न शर्मा, बलबीर कौर, पिंकी शर्मा, रश्मि साहु, भ्राम देव मंडल, अखौरी अमन सिन्हा, गौतम कुमार सिंह, रिषभ आनंद व अन्य उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!