

जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सनसुनिया गेट के पास शुक्रवार देर रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में बाइक सवार ने टक्कर मार दी.इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान 27 वर्षीय गदरा निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद रंजीत के परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की. रंजीत के पिता छोटू प्रसाद के बयान पर बर्मामाइंस थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत बाइक से साकची स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. वहां से वह देर रात लगभग 12.30 बजे घर वापस लौट रहा था. सनसुनिया गेट के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर मे पीछे से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
