jamshedpur-road-accident- खासमहल कुंडू भवन के पास बोलेरो कार पोल से टकराई, बच्चा घायल, पुलिस पहुंची

राशिफल


जमशेदपुर: परसुडीह थाना इलाके के खासमहल कुंडू भवन के पास सोमवार दोपहर एक नेवी ब्लू रंग की बोलेनो कार संख्या जेएच o5 बीक्यू – 8399 अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. इससे वहां भगदड़ मच गई. जहां घटना हुई, वहां फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले बैठते हैं. ग्राहकों की भीड़ भी रहती है. संजोग था की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. कार सवार एक स्कूली बच्चे के सिर में हल्की चोट लगी. चालक ने सीट बेल्ट बांध रखा था, सो वह चोटिल नहीं हुआ. मौके पर पुलिस आई और लोगों की भीड़ हटवाई. घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!