Jamshedpur-Road-Accident : दोस्तों के साथ गालूडीह वाटर पार्क जा रहे मानगो निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत, 3 महीना पहले हुई थी शादी

राशिफल

जमशेदपुर : दोस्तों के साथ घाटशिला के गालूडीह वाटर पार्क जा रहे आजाद बस्ती निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक का नाम आफताब बताया जाता है. 3 महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसकी मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मचा है. आफताब की पत्नी दहाड़ें मार कर रो रही है. 27 वर्षीय आफताब मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास रहता था. बताते हैं कि आफताब अपने दो साथियों के साथ स्कूटी से बिरसा वाटर पार्क जा रहा था. तभी रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए वे रुके. खाना खाने के बाद आफताब जैसे ही ढाबे से निकला, तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया. वाहन पर मुर्गियां लदी थी. इस हादसे में आफताब की मौके पर ही मौत हो गई. (नीचे भी पढ़ें)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुर्गी की गाड़ी को पीछे से एक बड़े ट्रक ने टक्कर मारी. उसके बाद मुर्गी की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी आफताब की स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. आफताब स्कूटी पर बैठा हुआ था, इस तरह मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अन्य युवक ढाबे में पानी पीने गए थे. इस वजह से वे बच गए. आफताब स्कूटी पर बैठकर उन युवकों का इंतजार कर रहा था. तभी यह दुर्घटना हुई.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!