जमशेदपुर ROAD ACCIDENT : सुंदरनगर में तेज रफ्तार बुलेट से टकराया अल्टो कार, एक की मौत, दो घायल, घर का कमाऊं बेटा चला गया

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर से सटे सुंदरनगर इलाके में बुधवार की देर शाम को सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सुंदरनगर थाना क्षेत्र के पिछला मोड़ के पास का है. कदमा रामजनमनगर के रहने वाले कमल शर्मा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर लांग ड्राइव पर अपने दो अन्य साथी के साथ जा रहे थे.

सुंदरनगर के पास वे लोग एक अल्टो कार की चपेट में आ गये, जिससे रामजनमनगर के रहने वाले कमल शर्मा की मौके पर मौत हो गयी जबकि अभिजीत सेन (25) और सभ्यसाची (25) गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया गया है, जहां एक की हालत गंभीर है.

सारे युवक कदमा के ही बताये जा रहे है. एक गंभीर युवक को तत्काल टीएमएच बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मृतक कमल शर्मा टाटा स्काई में काम करता था और उसके घर में काम करने वाला और कोई नहीं था. उसके पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी थी. बूढ़ी मां है, वाइफ है, एक बेटा और एक बेटी है. उसका एक विकलांग भाई उमेश शर्मा है. परिवार का एकमात्र सहारा इस सड़क हादसे में चला गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!