

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह क्लब रोड में सड़क पूरी तरह से टूट कर नाली में समागई है. सड़क टूटने से इलाके में बड़ी गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया है. एंबुलेंस, शादी समारोह और पर्व त्योहार के लिए गाड़ी बस्ती में नहीं जा पा रही है. इस मामले के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. सूचना पाकर विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति जा जायज़ा लिया. स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को अपनी परेशानियों से अवगत करवाया लोगों ने बताया कि आए दिन गड्ढे में स्थानीय लोग गिर जा रहे हैं और चोटिल हो जा रहे हैं. विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि आप इसे बनवा दें. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम के द्वारा कार्य नहीं कराया जाएगा तो बस्ती वासियों से सहयोग लेकर 15 दिन बाद इसका निर्माण बस्ती वासियों के साथ मिलकर करवाया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से राजेश संडिल,नाती सुंडी, हिंदू बंकोरा ,संजीत शर्मा, अजय लोहार ,दीपक शंक, मनोज ओझा, राम सिंह, उपस्थित थे.
