Advertisement

जमशेदपुर : सड़कों किनारे ठेले व अस्थायी दुकानों के लगने से सड़कें संकरी हो जाती हैं. इससे राहगीरों के साथ ही यातायात पर भी असर पड़ता है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जुस्को की ओर से सिदगोड़ा में अभियान चलाया गया. इस दौरान सिदगोड़ा में सड़क किनारे लगे सभी ठेलों को हटा दिया गया. साथ ही आइंदा से सड़क किनारे ठेले नहीं लगाने की हिदायत दी गयी. ठेले वालों का कहना था कि सड़क किनारे यही छोटो-नोटा व्यवसाय कर वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. लेकिन उसे भी छीन लिये जाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में घर चलाना भी मुश्किल हो जायेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement