जमशेदपुर : सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष और राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य पारस नाथ मिश्रा को रोटरी क्लब ईस्ट ने कोरोना काल में बेहतरीन सेवा कार्य के लिए कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया । रोटरी क्लब के द्वारा क्लब के अध्यक्ष जयंती दत्त के अध्यक्षता में वोकेशनल अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया । जयंती दत्त ने पारस नाथ मिश्रा के कोरोना के समय की गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल मे जरूरतमंदो के लिए आनंद भोज द्वारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराना अतुलनीय और अनुकरणीय है ।जनता के लिए बेहतरीन कार्य के लिए पारस नाथ मिश्रा को कोरोना योद्धा के रूप में रोटरी क्लब उन्हें सम्मानित करती है । पारस नाथ मिश्रा ने क्लब के सदस्यों के साथ अनुभव और चुनौतियों को साझा किया । पारस नाथ मिश्रा के साथ साथ मोना राहत हुसैन , टाटा मोटर्स हॉस्पिटल से मोली हेम, मारविंन मोस को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया । इस दौरान रोटेरियन प्रेमा गोगना , अमितेश पांडेय, वीके कोहली के साथ सारे रोटेरियन वेबिनार में उपस्थित थे ।
Jamshedpur : रोटरी क्लब ने पारस नाथ मिश्रा व तीन समाजसेवी को किया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित
[metaslider id=15963 cssclass=””]