

जमशेदपुर : डिमना स्थित मजरीडीह गांव के सामुदायिक भवन में पेरेंट क्लब रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से रोटरेक्ट क्लब आफ स्टील सिटी के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया था. इस अवसर पर महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाई गयी थी. इस खास अवसर पर उन सभी महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में साफ- सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया. वहां उपस्थित 200 के अधिक महिलाओं को मासिक धर्म कप वितरित किया गया, जो पर्यावरण के अनुकूल है. मासिक धर्म कप के रूप में सेनेटरी नैपकिन से पर्यावरण को नुकसान किये बिना इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रोजेक्ट का नाम जीवन का कप रखा गया है. इस कार्यक्रम आरटीआर सरनजीत कौर की देख- रेख में किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरेक्ट सरनजीत कौर, स्वर्ण शशि मोहंती, रिम्मी राजेश्वरी, श्रुति महानंद व आफरीन नाज उपस्थित थी.
