खबरjamshedpur rss surya namaskar - रथ सप्तमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने...
spot_img

jamshedpur rss surya namaskar – रथ सप्तमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सूर्य नमस्कार महायज्ञ का किया आयोजन, हजारों स्वयंसेवकों ने तेरह हजार सूर्य नमस्कार कर सूर्यदेव की आराधना की

राशिफल

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर महानगर अंतर्गत बर्मामाइंस नगर द्वारा गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर मैदान में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया. शनिवार को 2079 विक्रम संवत के माघ महीने के शुक्ल पक्ष की रथ सप्तमी के उपलक्ष्य पर आयोजित सूर्य नमस्कार महायज्ञ में ढाई हजार से अधिक स्वयंसेवक परिवारों ने तेरह हजार सूर्य नमस्कार कर सूर्यदेव की आराधना की. महायज्ञ में बच्चे, वृद्ध, महिलाएं, युवा समेत समाजिक व राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों ने भाग लिया. इससे पहले, भारत माता के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर एवं मां भारती के चित्र पर नगर संघचालक शिव शंकर सिंह, महानगर कार्यवाह रविन्द्र नारायण, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार व अन्य ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. ध्वजारोहण के पश्चात कई प्रकार के आसन का अभ्यास योग प्रशिक्षक स्वपन कुमार साव ने कराया जिसमे ताड़ासन, वृक्षासन, वीर भद्रासन, अर्धकति चक्रासन,  अर्ध चंद्रासन आदि प्रमुख थे. आसन के पश्चात उपस्थित हजारों लोगों ने सामूहिक मंत्रोच्चार कर सूर्य नमस्कार किया. इस सूर्य नमस्कार के आह्वान मंत्र, तेरह मंत्र, फलश्रुति मंत्र , इसमें आने वाले सात आसनों के बारे में स्वांस क्रिया के बारे में राजीव कुमार ने बताया और सभी स्थितियों का अभ्यास कराया.(नीचे भी पढ़े)

 इस अवसर पर नगर संघचालक शिवशंकर सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार को योगासनों में सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया माना गया है. यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है. इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी बनता है. सूर्य नमस्कार की बारह स्थितियाँ हमारे शरीर को संपूर्ण अंगों की विकृतियों को दूर करके हमें निरोग बनाती हैं. उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार के दौरान सूर्य की सीधी किरणें शरीर पर पड़ती है जिससे विटामिन डी का निर्माण होता है. विटामिन डी को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी अधिक सहायक माना जाता है. कहा कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अधिकतर लोग धूप से बचने का प्रयास करते हैं. इस कारण उनमें प्राकृतिक विटामिन डी की कमी सी आ जाती होती है. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने से जुड़े परिवारों से महायज्ञ में शामिल होने का आग्रह किया था. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को बल देते हुए प्रतिदिन इसी प्रकार भगवान सूर्य के समक्ष सूर्य नमस्कार कर खुद को स्वस्थ और सशक्त बनाने की अपील की. 
विभिन्न स्कूल और संस्थाओं ने लिया भाग

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, डीबीएमएस विद्यालय, कदमा तथा न्यू सिदगोड़ा क्लब मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के संग भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ , जय हिंद वाकर्स ग्रुप,पतंजलि भारत स्वाभिमान, क्रीड़ा भारती, रॉयल योगा ग्रुप, पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, जय हिन्द क्लब एवं संघ के अन्य अनुषांगिक संगठन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के संचालन में नगर संघचालक शिव शंकर सिंह, महानगर कार्यवाह रविंद्र जी, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, शारीरिक प्रमुख प्रभु जी, सुशील जी, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, हनी परिहार, मिथिलेश सिंह यादव, संजीव सिंह, रतन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading