घाटशिला : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके घाटशिला प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव और कार्यकारी समिति हीरामनि मुर्मू मुख्यमंत्री पशुधन योजना को लेकर प्रखंड पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और योजना का लाभ लेने के लिए किन-किन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है, इसकी जानकारी पशुपालन पदाधिकारी द्वारा दी गई. इस दौरान पूरे प्रखंड स्तर से आवेदन प्राप्त करने की अनुशंसा की. इसके अलावा जो व्यक्ति बकरी, मुर्गी, सुकर पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हो अथवा मनरेगा से जिनको पशु शेड मिला हुआ हैं और अभी पशुपालन उनके द्वारा किया जा रहा हैं, उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. सभी सुपात्र आवेदकों के पास जाति प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. बकरी, मुर्गी, सुकर पालन हेतु यदि कोई आवेदक आवेदन जमा करते है, जिसके पास पशु शेड नहीं है, तो सर्वप्रथम यह पुष्टि कर ली जानी है कि उक्त आवेदक के पास पशु शेड निर्माण हेतु भूमि पर्याप्त है या नहीं. इस योजना के तहत पशु शेड का निर्माण मनरेगा द्वारा की जानी है. गव्य विकास हेतु वैसे महिला आवेदक जो असहाय, नि:संतान और परित्यक्ता हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इस दौरान पशुपालन पदाधिकारी शंकर सिंह, नवनियुक्त परीक्षमान उप समाहर्ता चंचला कुमारी, प्रखंड पर्यवेक्षक बबलू सोरेन, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्णिमा कर्मकार समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural-घाटशिला बीडीओ ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना को लेकर प्रखंड कर्मी और पंचायत जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, पशुओं के स्वास्थ्य पर रहेगी पैनी नजर
[metaslider id=15963 cssclass=””]