
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव निवासी शहीद आर्मी जवान गणेश हांसदा के जन्म दिवस पर मंगलवार को झामुमो नेता महाबीर मुर्मू, आदित्य प्रधान,डमन माझी,दाखिन किस्कु,मिठू हांसदा समेत अन्य लोग उनके घर पहूंच कर उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहीद गणेश हांसदा अमर रहे का नारा लगाया।मौके पर नेताओं ने शहीद की मां कापरा हांसदा को वस्त्र देकर सम्मानित किया।
जिप सदस्य शिवचरण हांसदा ने दी श्रद्धांजलि : चाकुलिया प्रखंड के जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा कोसाफलिया गांव पहुंचकर शहीद जवान गणेश हांसदा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनकी मां की चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया।मौके पर धनेश्वर मुर्मू,मोना हेम्ब्रम,जितेन नाथ टुडू,रामनाथ कर्मकार समेत अन्य उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)
सरकार ने वादा कर भूली, नही मिला लाभ कापरा हांसदा
शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा ने कहा कि चनके पुत्र गणेश हांसदा की शहादत पर राज्य सरकार ने कई वादे किए थे परंतु 10 लाख रूपए के अलावा अब तक कुछ नहीं मिला है।कहा कि सरकार ने जमीन देने, पेट्रोल पंप खोलने के लिए भूमी उपलब्ध कराने, आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने समेत अन्य वादा किया था परंतु सरकार अपनी वादा भूल गई है।कापरा हांसदा ने कहा कि अब तक एक अदद पीएम आवास भी नहीं बन पाया है। कहां कि उनके शहीद पुत्र की याद में बड़ा बेटा दिनेश हांसदा ने गांव में पार्क का निर्माण कराया है ताकि युवाओं को देश प्रेम की भावना जगे।कहा कि बड़ी दुख की बात है कि अब तक पार्क में विद्युत संयोजन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बांसदा चौक के पास शहीद पुत्र की मूर्ति का निर्माण पूर्ण हो चुकी है परंतु परिवार और ग्रामीणों की इच्छा है कि उक्त मूर्ति का अनावरण राज्य के राज्यपाल के हाथों किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य जल्द ही राज्यपाल से मिलकर मूर्ति अनावरण करने के लिए आग्रह करेंगे, राज्यपाल द्वारा समय देने के पश्चात ही शहीद गणेश हादसा की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।