चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक और पारा शिक्षकों ने आज सीएचसी पहुंचकर कोविड 19 का वैक्सीन लिया. कोरोना से बचाव के लिए पूर्वी सिहभूम पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव गोविन्द गोप ने चाकुलिया स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर टीका लिया और पूर्वी सिहभूम जिला के सभी पारा शिक्षकों को टीका लेने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि सभी कोविड 19 का वैक्सीन लेकर स्वंय सुरक्षित रहे और दूसरो को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक कर वैक्सीन दिलाने की अपील की है.
वही सरकार के निर्देशानुसार अब तक चाकुलिया प्रखंड में 1000 फ्रंट वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड वैक्सीन ले लिया हैं. उक्त जानकारी सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत मुर्मू ने दी है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया सीएचसी को जिले से 1000 कोशील्ड नामक वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था सारे वैक्सीन दी गई है. बताया कि दोबारा 500 कोभैक्सीन सीएचसी को उपलब्ध कराया गया है. उक्त वैक्सीन को देने की अनुमति मिलने के पश्चात ही लोगों को दी जाएगी.