jamshedpur-rural-लोधाशोली में 14 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात,धान फसल को रौंदा,किसान परेशान, हाथियों को बंगाल सीमा में प्रवेश कराने के लिए कर्मियों ने पसीना बहाया

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में बीते रात 14 हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने खेत में लगे धान फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. किसानों को हजारों का नुकसान पहुंचा है. विदित हो की चाकुलिया वन क्षेत्र में 42 हाथियों के झुंड क्षेत्र में विगत एक वर्ष से उत्पात मचाये हुए हैं. हाथियों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है. वही कई लोगों की हाथियों ने पटक कर जान ले ली है. शुक्रवार की रात वन कर्मियों ने 14 हाथियों के लौधाशोली पहुंचने की सूचना पाकर गांव पहुंचकर हाथियों को ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़कर पड़ोसी राज्य बंगाल सीमा में प्रवेश करा दिया है. हाथी को बंगाल ले जाने से लौधाशोली पंचायत और सरडीहा पंचायत के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वही लौधाशोली गांव में हाथीयों द्वारा फसल नुकसान करने की सूचना पाकर कमल क्लाब के उपाध्यक्ष सहदेव गोप ने गांव पहुंचे वन कर्मी से किसानों की हुई क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने की मांग की है. मौके पर किसान शुरु गोप, लेखा गोप, सुरेन्द्र गोप, शिव चरण गोप समेत अन्य किसान उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!