खबरJamshedpur rural- घाटशिला नवाबकोठी में 10वीं और 12वीं के 14 विद्यार्थियों को...
spot_img

Jamshedpur rural- घाटशिला नवाबकोठी में 10वीं और 12वीं के 14 विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

राशिफल

गालूडीह: सोशल वेलफेयर कमिटि एवं ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नवाबकोठी क्षेत्र के इस वर्ष सीबीएससी और आईसीएससी के कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 14 उतीर्ण छात्र-छात्राओं को घाटशिला नवाबकोठी के हाशमी अपार्टमेंट में एक समारोह आयोजित कर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सफल विद्यार्थियों के साथ कैरियर काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मो ज्याउद्दीन साहब द्वारा तलावत ए कुरान से की गई. सभा की अध्यक्षता उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी मो सदरुद्दीन ने किया. इस समारोह में बतौर अतिथि के रूप में नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अख्तर आजाद, शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट जमशेदपुर के डायरेक्टर शरीक अंसारी, एमएस आईटीआई के डायरेक्टर खालिद इकबाल, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर महफूज आलम, खुर्शीद इकराम अंसारी, नॉशाद आलम एवं सरताज आलम उपस्थित हुए थे.(नीचे भी पढ़े)

कैरियर काउंसिलिंग में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देने के साथ साथ अपना बहुमूल्य योगदान दिए. सभी अतिथियों का स्वागत वेलफेयर कमिटि के अध्यक्ष मो शोएब तथा एडवाइजरी सदस्य खुर्शीद आलम के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं संबोधन कर किया गया. सोशल वेलफेयर कमिटि घाटशिला के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के सम्बंध में शिक्षक साजिद अहमद द्वारा सभा को संबोधित किया गया. सम्मानित किए गए उतीर्ण छात्र -छात्राओ में मुख्य रूप से कक्षा 10 (सीबीएससी) के लाइबा परवीन, अबु बकर, मो कैफ अली, मारूफ आलम, शेख सैफ़ुद्दीन, रूमा एहरार तथा (आईसीएससी) के साकिब हुसैन, मो रजा आलम, निसात परवीन. कक्षा 12 (सीबीएससी) के अकरम हैदर, रीफा नॉशीन,मो अमानुल्लाह, ज़ारा शेख उपस्थित हुए. (नीचे भी पढ़े)

जिन्हें मोमेंटो के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. बतौर गेस्ट आफ ऑनर हबीब साहब के द्वारा बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा गया कि आप किसी भी स्तर से कमजोर नही है, अपने समय और क्षमता को पहचानिए तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर निरन्तर मेहनत करते रहिए. आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सकील अहमद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सफक इकबाल द्वारा किया गया. मौके पर मुख्यरूप से प्रोफेसर सज्जाद, खुर्शीद आलम, बी एन झा, हैदर अली, शफीक अंसारी, रहमत अली और अनेक छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading