चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की मालकुंडी पंचायत भवन में मंगलवार को विधायक समीर महंती ने समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 161 स्वीकृत पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया. विधायक श्री महंती ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य का विकास हो रहा है और हर वर्ग के लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया है. (नीचे भी पढे)
कहा की इस सरकार के कार्यकाल में सरकार पंचायत पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर सरकार आपके पास पहुंचकर आपकी समस्या से अवगत होकर समस्याओं का समाधान करने का काम किया है. श्री महंती ने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास और लोगों के उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है आने वाले दिनों में सरकार द्वारा पारित अन्य योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिलेगा.(नीचे भी पढ़े)
मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय,मुखिया मंजुला मुर्मू,पंचायत समिति राजेश्वर सरदार,उप मुखिया अशोक महतो, बलराम महतो,मिथुन कर,हरो नायक,रामदास हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.