
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के 28 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती, सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जयवंती देवगम, बीडीओ देवलाल उरांव, जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने संयुक्त रूप से दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया. मौके पर दो ट्राई साइकिल, आठ व्हील चेयर, तीन बैसाखी, दो ब्लाइंड स्टीक, तेरह कान यंत्र और आठ लाभुकों के बीच स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन पेंशन योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर साहेब राम मांडी, गंगा नारायण दास, अंचल प्रधान लिपिक कृष्णा मुंडा समेत अन्य उपस्थित रहे.