
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने प्रखंड सभागार भवन में मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सभी बागवानी मित्र,रोजगार सेवक,जेएसएलपीएस कर्मियों को दीदी बाड़ी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसान इस योजना के तहत अपने बाड़ी में पोषण से संबंधित खेती कर के पोषक तत्वों को पूर्ति कर पाएंगे और इस कार्य हेतु उनको मनरेगा में मजदूरी भुगतान भी किया जाएगा. अतिरिक्त उत्पादन की स्थिति में अपने जरूरतों को पूरा करने के पश्चात वे स्थानीय बाजार में विक्रय कर आय भी सृजित कर सकते हैं.इसके अलावा बिरसा हरित ग्राम योजना, मानव दिवस सृजन के बारे में समीक्षा की.बैठक में कृषि पदाधिकारी पतित पवन घोष, सहायक अभियंता संतोष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, कनीय अभियंता शशि शेखर कुमार ठाकुर, गौरव राज गुप्ता,जेएसएलपीएस के बीपीएम शिवदास घोष समेत सभी रोजगार सेवक, पंचायतों के बागवानी मित्र उपस्थित थे.