चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली गांव में रविवार की दोपहर तारा सोरेन के खलिहान में रखे पुआल टाल में अचानक किसी तरह आग लगने से पुआल जलकर राख हो गया है. पुआल टाल में लगी आग की लपटे देखकर ग्रामीण अपने अपने घरों से बर्तन निकालकर पुआल टाल में लगी आग को पानी डालकर बूझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के तत्परता के कारण पुआल टाल के बगल में ही टाली का घर आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गया. पुआल टाल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दूरभाष से विधायक समीर महंती को दी. सूचना पाकर विधायक ने बहरागोड़ा अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर दमकल गांव पहुंचकर पुआल टाल में लगी आग पर काबू पाया. दमकल के आते आते सारा पुआल जलकर राख हो गया है इससे तारा सोरेन को हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]