चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया के प्रधानाध्यापक शिव शंकर पोलाई के नेतृत्व में बेहतर शिक्षा, स्वच्छता और बागवानी एक मिशाल बन गई है. अब तो विद्यालय की कक्षाएं ट्रेन की बोगी की तरह सज गई हैं और विद्यार्थी कक्षाओं में बैठकर ट्रेन में बैठने का लुफ्त उठा रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों में स्कूल में आने की उत्सुकता बढ़ाने के लिए सभी शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की बैठक में विद्यालय की कक्षाओं को ट्रेन की बोगी की तरह सजाने का निर्णय लिया गया. विद्यालय में साफ सफाई और रंग रोगन देखने लायक है. विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही अनुशासन का पालन करते हैं. विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे और अन्य पौधे हैं. (नीचे भी पढ़े)
छात्रा छात्राओं के लिए शौचालय की बेहतर व्यवस्था है. स्कूल के प्रधानाध्यापक शिव शंकर पोलाय ने बताया कि बच्चों में स्कूल आने की उत्सुकता बढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर विद्यालय की कक्षाओं को रेलगाड़ी के डिब्बे का आकार देने का निर्णय लिया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शांति गोपाल पातर ने कहा कि कक्षाओं को ट्रेन की बोगी की तरह सजाने से बच्चों में स्कूल आने के लिए उत्सुकता बढ़ी है.उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण यह संभव हो पा रहा है. कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक और प्रबंधन समिति के सदस्यों के अथक प्रयास के कारण यह विद्यालय क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रही है.