खबरJamshedpur rural abandoned infant found : गालूडीह के गांव में झाड़ियों से...
spot_img

Jamshedpur rural abandoned infant found : गालूडीह के गांव में झाड़ियों से नवजात शिशु बरामद होने से फैली सनसनी, पंसस की मदद से बच्चे को अनुमंडल अस्पताल में कराया गया भर्ती, क्षेत्र के चौक-चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म  

राशिफल

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है, जहां हेंदलजुड़ी गांव में बुधवार को झाड़ी में एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है. देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीण इस अमानवीय कृत्य से हतप्रभ रह गए. लेकिन नवजात को स्वस्थ पाकर लोगों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने पंसस सामू टुडू और वार्ड सदस्य नारायण सोरेन के सहयोग से नवजात शिशु को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)

 ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी टोला का एक युवक जुझार सोरेन बुधवार शाम हेंदलजुड़ी गांव निवासी लखीचरण मुर्मू के घर के पीछे शौच के लिए गया था. तभी उसे अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. नजदीक जाकर देखा तो वहां कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु पड़ा था. यह खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. फिलहाल नवजात का इलाज चल रहा है. वहीं झाड़ी में नवजात को फेंके जाने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!