
धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखुन गांव के पास एनएच 18 पर बारातियों से भरी सवारी गाड़ी पलट जाने से एक बाराती की मौत हो गई है. घटना रात की है. इस सड़क दुर्घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं तीन लोगों की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार यह सवारी गाड़ी नरगा से बारातियों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही थी. गाड़ी पर गालुडीह थाना क्षेत्र के झाटीझरना पंचायत के भोमराडीह गांव के कई लोग सवार थे.(नीचे भी पढ़े)


सभी अपने रिश्तेदार के शादी के बारात में शामिल होने जा रहे थे. सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने किरिटी सिंह को मृत घोषित कर दिया है. वही गंभीर रूप से घायल बलराम सिंह,गुलाब सिंह और आकाश सिंह का इलाज जारी है. बाकी लोगों को अस्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया है. घटना की सूचना पाकर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली. विधायक ने चिकित्सकों से घायलों को बेहतर इलाज करने की बात कही.