spot_img

Jamshedpur-rural-accident : चाकुलिया के मुटुरखाम के पास बाइक लेकर खड़े युवक को कार ने पीछे से मारी टक्कर, युवक घायल, चालक फरार

राशिफल

चाकुलिया : धालभूमगढ़ – चाकुलिया मुख्य सड़क पर मुटुरखाम गांव के पास चाकुलिया के नया बाजार निवासी युवक संजय पासवान अपनी बाइक लेकर सड़क किनारे किसी से बात कर रहा था इसी क्रम में धालभूमगढ़ की और से आ रही ओल्टो कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।कार की टक्कर से संजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।वही सड़क दुर्घटना के पश्चात कार चालक कार को वही छोड़कर फरार हो गया।कार में अन्य तीन लोग सवार थे और तीनों नशे में थे।सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए और नशे में धूत मुसाबनी निवासी कमल पातर,सुमित पूर्ति और कमल कुमार को ग्रामीणों ने मारपीट की।सूचना पाकर 108 एम्बूलैंस घटना स्थल पहुंचकर घायल संजय पासवान और उक्त तिनों लोगों को लेकर सीएचसी पहुंचा जहां डॉक्टर ने संजय पासवान का इलाज कर रहे हैं। नशे में धूत तीनों लोगों ने बताया की वे मुसाबनी से ओल्टो कार भाड़े में लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे।समाचार लिखे जाने तक घायल संजय पासवान का इलाज सीएचसी में की जा रही है।

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!