
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे पटमदा की ठनठनी घाटी में लगातार लड़क दुर्घटनाएं हो रही है. रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक मौत के बाद दोपहर को एक मिनी ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गया. इस घटना में ट्रक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां से एक घायल उपेंद्र शर्मा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में उपेंद्र ने बताया कि वे लोग ट्रक में ईट लोड करने के लिए कटीन की ओर जा रहे थे. ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी. ठनठनी घाटी में अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई.