Jamshedpur rural accident – बड़सोल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत

राशिफल

गालूडीह : बरसोल थाना क्षेत्र के दारिसोल फॉरेस्ट चेकनाका से मानुषमुड़िया जाने वाली सड़क में
सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बॉम्बे चौकी का रहने वाला हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार दारिसोल फॉरेस्ट चेकनाका से मानुषमुड़िया जाने वाली सड़क पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सोमवार दोपहर एक हाइवा सड़क उपयोग किये जाने वाले चिप लादकर तेज रफ्तार से मानुषमुड़िया की ओर जा रहा था. (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान दोनों युवक अपने हीरो ग्लैमर बाइक संख्या ओडी11वाई8017 पर सवार होकर मार्केट से समान लेकर घर जा रहा था. तभी दारिसोल फॉरेस्ट चेकनाका से मानुषमुड़िया जाने वाली सड़क पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा संख्या जेएच08बी9756 ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया. जिससे युवकों की घटनास्थल पर ही मौत गयी. इस घटना के बाद कुछ दूर जाकर चालक ने हाइवा को रोक दिया और खलासी संग दोनों मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. (नीचे भी पढ़ें)

समाचार लिखे जाने तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बरसोल पुलिस को दी गयी. मौके पर सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!