चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव निवासी राजीव सबर शनिवार को बाइक से बाजार आ रहा था. इसी क्रम में सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया है. सड़क पर घायल अवस्था में युवक को पड़ा देख झामुमो के जिला सचिव घनश्याम महतो ने इसकी सूचना 108 को दी. सूचना पाकर 108 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि राजीव सबर के बाया पैर टूटा है और उसके सर पर भी चोट आई है. कहा कि युवक को बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है.