
चाकुलिया : चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के केरूकोचा के पास बीती रात एनएच 18 पर बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर पर बनी रेलिंग से जा टकराया. इस सड़क दुर्घटना में बहरागोड़ा के इचड़ाशोल गांव निवासी विदेशी देहरी 26 और सपन नायक 28 गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों अपनी बाइक से घाटशिला से अपने गांव लौट रहे थे. श्यामसुंदरपुर थाना की गश्ती गाड़ी दोनों घायलों को बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया. प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को बारीपदा रेफर कर दिया गया है.
