जमशेदपुर: घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडूंगरी के पास मंगलवार को एक कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार श्रीनाथ हांसदा, उनकी पत्नी हीरामनी हांसदा और उनका एक बच्चा घायल हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया है.(नीचे भी पढ़े)
यहां उनका इलाज चल रहा है. घायल श्रीनाथ हांसदा ने बताया कि वह आसनबनी के दिगासरी के रहने वाले हैं. एक सप्ताह पहले पत्नी हीरामणि हांसदा और बच्चे को लेकर बाइक से चाकुलिया गए थे.चाकुलिया में एक शादी समारोह था. समारोह से मंगलवार को घर लौट रहे थे, तभी फूलडुंगरी के पास सामने से आ रही इंडिका कार ने उन्हें टक्कर मार दी. श्रीनाथ राजमिस्त्री का काम करते हैं. उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है. बच्चे को मामूली चोट आई है.