जमशेदपुर: घाटशिला में कंटेनर के चालक को सोमवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. यह दुर्घटना तब हुई जब कंटेनर चालक धर्मेंद्र गुप्ता कंटेनर खड़ा कर सड़क पार कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. उनके सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए घाटशिला के अस्पताल भेजा.(नीचे भी पढ़े)
जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. एमजीएम अस्पताल में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है. उनका दाहिना पैर काट दिया गया है. धर्मेंद्र बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. वह कोलकाता से कंटेनर लेकर जमशेदपुर आ रहे थे. तभी घाटशिला में उन्होंने कुछ काम के लिए कंटेनर रोका और उतरकर सड़क पार कर रहे थे. तब यह हादसा हुआ.