
बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा चौक के पास गुरूवार को एन एच 49 पर बाइक से अपने घर जा रही गर्भवती महिला सर चक्कराने से गिर गई. इस दुर्घटना में चिंगड़ा निवासी महिला फरजना बीबी (22) और उसकी चार साल की बेटी ऐसना खातुन जख्मी हो गयी. सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मां और बेटी को उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर सावित्री रानी ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. मां और बेटी दोनों के सिर पर हल्की चोट लगी है. मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगडा गांव मायके से पश्चिम बंगाल के चिंचडा ससुराल भाई के साथ बाइक से जा रही थी.रास्ते में ही सिर चक्कराने से उक्त महिला बेटी को लेकर सड़क पर गिर पड़ी, जिससे वह घायल हो गई. सूचना पाकर झामुमो नेता आदित्य प्रधान, पपु राउत ने सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली.