चाकुलिया : नगर विकास विभाग के अपर सचिव एके रतन बुधवार को चाकुलिया पहुंचे. यहां नगर पंचायत क्षेत्र का दौरा कर उन्होंने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कचरा प्रबंधन परियोजना का अवलोकन किया और प्लांट को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही. वहीं पदाधिकारियों को नपं क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान नपं के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]