

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड सभागार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने बैठक कर पंचायत में चल रहे सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा की समीक्षा करते हुए रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि सोकपीट, नाडेप एवं दीदी बाड़ी योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें. मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति नहीं होने पर संबधित रोजगार सेवक के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही है. वही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत इस माह के लक्ष्य को पंचायत सचिव को हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया है. इसमें पूर्व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया. साथ ही पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर आवास निर्माण और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. बैठक में बीडीओ सह सीओ देवलाल उरांव, पंचायत सचिव रथु महतो, दावा हांसदा, मुनु टुडु, प्रमोद विश्वकर्मा, ललित शर्मा, मुकेश लागुरी, राजेश थोमस लकड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.
