चाकुलिया : वरीय पदाधिकारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने चाकुलिया प्रखंड का दौरा कर कई योजनाओं की जांच की. कार्यस्थल पर जाकर योजना की जांच कर उन्होंने उचित दिशा निर्देश दी. जांच करने के पश्चात उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. प्रखंड के सभी पंचायत सचिव को मार्च तक श्रम बजट लक्ष्य के विरुद्ध 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया है.
रोजगार सेवकों को सॉकपिट और नाडेप योजना के लक्ष्य को 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया है. रोजगार सेवकों को प्रत्येक गंव में 5 योजनाओं को स्वीकृत कराते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया है. सभी रोजगार सेवक और पंचायत सचिवों को लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना 7 दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. बैठक से पूर्व श्री लाल द्वारा मालकुंडी पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना और निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव समेत सभी प्रखंड के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे.