गालूडीह : गालूडीह में शुक्रवार को बाघुड़िया आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सुभाष सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री सह समाजसेवी सुनीता देवदूत सोरेन उपस्थित थीं. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. संकुल के अध्यक्ष संजू गोप,सचिव भवानी सिंह,कोषाध्यक्ष रुकमणी सिंह और लेखपाल कमला महतो ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही 2023-24 के लिए रणनीति तैयार की गयी. आमसभा को संबोधित करते हुए सुभाष सिंह ने कहा कि सरकार जेएसएलपीएस के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दे रही है. स्वरोजगार के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ लें. आय का साधन मिलने पर महिलाएं स्वावलंबी होंगी. इस आमसभा में बाघुड़िया,उल्दा,जोड़िसा,महुलिया,बड़ाखुर्शी की महिलाएं शामिल हुई. बता दें कि संकुल में पांच हजार 600 महिलाएं, 37 ग्राम संगठन तथा 470 समूह हैं.