चाकुलिया : केन्द्र सरकार की योजना अग्निपथ का विरोध जगह जगह से विभिन्न संगठनों द्वारा किया जा रहा है। वही अग्निपथ योजना वापस लेने के विरोध में सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कार्यकर्ता झंडा व हस्त लिखित तख्तियां लेकर चाकुलिया के बिरसा चौक पहुंचे और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चाकुलिया – धालभूमगढ़ सड़क को जाम कर दिया। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पाकर पुलिस बल बिरसा चौक पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को समझा बुझाकर सड़क को जाम मुक्त कराया। (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर हाथों में हस्त लिखित तख्तियां लेकर सभी केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और सरकार की अग्निपथ योजना वापस लेना होगा का नारा लगा रहे थे। मौके पर विधान सभा के सचिव सरकार किस्कू, जिला सचिव विक्रम कुमार, गणेश मुर्मू,श्याम सिंह हेम्ब्रम,हरिराम किस्कू,बाबुलाल हेम्ब्रम,सुकलाल किस्कू,मंगल मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आहूत भारत बंद चाकुलिया में बेअसर रहा।बाजार की दुकानें खुली रही और सब कुछ आम दिनों की तरह समान्य रहा। पुलिस बल भी समय समय पर बाजार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।