jamshedpur-rural-चाकुलिया केएनजे स्कूल में कोविड-19 के गाइडलाइन पर चल रहा आंगनबाड़ी केन्द्र, सेविका ने कहा-पोषाहार राशि नही मिलने से हो रही परेशानी

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या10 के बीड़ी बस्ती का आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन नही होने के कारण वर्षो से एक भाड़े के कमरे में केन्द्र संचालित है. कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर से ही आंगन बाड़ी केन्द्र चाकुलिया के केएनजे स्कूल के बरामदे में ही संचालित है. केन्द्र की सेविका नमिता मल्लिक ने कहा कि केन्द्र में 46 बच्चे नामांकित है. कहा कि विभाग से कमरे की भाड़ा दो सौ रुपये ही दिया जाता है. कहा कि कोरोना के पूर्व वे बच्चों को भाड़े की कमरे में ही पढ़ाते थे. कहा कि कोरोना काल से वे सरकार की गाईडलाइन का पालन करते हुए केएनजे हाई स्कूल की बरामदे में बच्चों को पढ़ाती है. बुधवार को केन्द्र में पोषण सप्ताह के तहत गर्भवती माता और बच्चों के बीच सुखा पोषाहार का वितरण किया गया.

नमिता मल्लिक ने बताया कि केन्द्र भवन के लिए वे कई बार विभाग के पदाधिकारी और सुपरवाइजर को आवेदन देकर केन्द्र भवन उपलब्ध कराने की मांग की थी परंतु अब तक केन्द्र को भवन उपलब्ध नही हुआ है, जिस कारण बच्चों को पढ़ाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कहा कि पोषाहार राशि नही मिलने से वे सभी उधार लेकर सामग्री का वितरण कर रही है. इस संबंध में बीडीओ देवलाल उरांव ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जानकारी नही है. कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका पर्यवेक्षक को आवेदन देकर अपनी समस्या रखें वे इस संबंध में वरीय पदाधिकारी से उचित दिशा निर्देश लेकर कार्रवाई करेंगे. कहा कि पोषाहार राशि का एलॉटमेंट नही मिला है जिस कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों के बीच राशि नही दिया जा सका है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!