

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के गांव में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका और सहायिकाओं ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जुलूस निकालकर विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक समीर महंती को मुख्यमंत्री के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि आगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय,सेविका को दस हजार और सहायिका को आठ हजार अतिरिक्त मानदेय दिया जाय, आँगनबाड़ी सेविका सहायिका को सेवानिवृत्ति के बाद पांच लाख राशि और पेंशन दिया जाय,
लघु आगनबाड़ी आगनबाड़ी केंद्र के मानदेय बराबर किया जाय.
आगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षिका पद पर प्रोन्नति किया जाए, चयन मुक्त सेविका सहायिका का सेवा वापस लिया जाए, हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान किया जाय( 2018 32दिन,और 2019 में 49दिन),वितीय वर्ष का बकाया मानदेय और पोषाहार लंबित राशि का भुगतान किया जाए और गर्भवती महिला धात्रि माता और 6माह से3वर्ष के बच्चों को करीबन 1वर्ष से पौष्टिक आहार नहीं मिल मिला है, वितरण किया जाए समेत अन्य मांगे शामिल है.
मौके पर विधायक श्री महंती ने सभी सेविका सहायिका को आश्वस्त किया है कि उनके 9 सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर पुष्पा महतो, खुकुमनी कालिंदी, सलमा टुडु, तरूलता मुंडा, नमिता,मल्लिक,वीणापानी मल्लिक, संचिता महतो, झरणा दास, माधुरी राणा, लक्ष्मी नायक, बिमला पाल, पानमुनी हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.
