
घाटशिला : घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निर्देश पर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विस क्षेत्र में लगातार दौरा कर पेयजल संकट से जूझ रहे गांव की सूची बनाकर विधायक को समर्पित कर समस्या से अवगत करा रहे हैं. विधायक रामदास सोरेन निजी स्तर पर उक्त गांव की ठप चापाकल की मरम्मत कराकर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. विधायक के निर्देश पर झामुमो के जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग महाली, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पेयजल एवं स्वच्छता कर्मी तेरंगा पंचायत के लाड़काडीह में एक चापाकल और बेनाशोल पंचायत के बलियाडीह टोला में दो चापाकल,और जानुमटाडी टोला में एक चापाकल की मरम्मत कराई. चापाकल की मरम्मत होने से लोगों में हर्ष है. ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर गणेश टुडू, सुनाराम सोरेन,रसोराज दास ,मंगल किस्कु,सिदो सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.