
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का शटर काटकर बीती रात अज्ञात चोरों ने 10 लाख से ज्यादा रुपए की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही घाटशिला के एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो जांच करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान चोरों के गतिविधियों को बारीकी से जानने का प्रयास पुलिस कर रही है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि एटीएम का सटल काटने के लिए चोरों ने गैस कटर का उपयोग किया है. (नीचे भी पढ़ें)


ज्ञात हो कि जहां पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम लगी हुई है वह बहरागोड़ा का मुख्य बाजार है और थाना से 200 मीटर की दूरी है अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. थाना के सामने एटीएम से चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बयान नहीं दी है, पुलिस मामले में एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों का सुराग जुटाने में जुटी हुई है.