
चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने बुजुर्गों की सही ढंग से देखभाल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अपने स्तर से अनोखी पहल की है. विस क्षेत्र में बुजुर्गों का सम्मान और देखरेख करने वाले परिवार को अपने स्तर पर “बुजुर्ग बोझ नही होते” कार्यक्रम के तहत सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसी कार्यक्रम के तहत श्री महंती ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को स्व अम्बर हांसदा के परिवार को सम्मानित कर “बुजुर्ग बोझ नहीं होते” योजना की शुरुआत की. उन्होंने परिवार के सदस्यों को अंगवस्त्र और किचेन सेट भेंट कर सम्मानित किया. एक विशेष बातचीत में विधायक ने कहा सामाजिक सुधार की ओर यह एक प्रयास है. मनुष्य की मानसिकता बदलने के इस प्रयास से प्रभावित चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर गांव में स्थित स्वर्गीय अम्बर हांसदा के घर पर एकत्रित ग्रामीणों ने विधायक की काफी प्रशंसा की. (आगे की खबर नीचे पढ़ें)
विधायक ने कहा कि विधायक का दायित्व सिर्फ योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करना ही नहीं है, सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करना भी एक है. मनुष्य के दिमाग से वृद्धाश्रम की सोच को निकालना होगा और घर में जीवित बुजुर्ग की सेवा व सत्कार कर लंबे समय तक जीवित रखना होगा. उन्होंने कहा बुजुर्ग घर के स्तम्भ होते हैं. परिवार के लोग अगर घर के बुजुर्गों की देखभाल, इलाज सही तरीके से करेंगे तो लंबे समय तक बुजुर्ग का सान्निध्य प्राप्त हो सकता है. उन्होंने कहा इसी उद्देश्य से अपने स्तर से इस योजना की शुरुआत की है, ताकि लोगों की सोच में बदलाव आए. अब क्षेत्र के हर वैसे परिवारों को सम्मानित किया जाएगा जिस परिवार में 90 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग रहते हैं. इस अवसर पर गौतम दास, बलराम महतो, राकेश माहंती, लखन मांडी, राजा बारीक, देबाशीष दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.