बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बांसदा गांव में संचालित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उपायुक्त विजया जाधव ने निरीक्षण किया.सेंटर में कार्यरत सीएचओ दीपिका कुजूर से दवा,रजिस्टर के बारे में जानकारी ली और फटकार लगायी. कहा कि सेंटर में उपलब्ध दवा का वितरण ग्रामीणों को ससमय करें.साथ ही उन्होंने सेंटर संचालन में किसी तरह की परेशानी के बारे में अद्यतन जानकारी दे, उसका समय पर समाधान किया जाएगा. सीएचओ दीपिका कुजूर ने कहा कि जब से वह सेंटर में आई है तब से यहां बिजली का संयोजन नहीं था, कुर्सी टेबल और सेंटर में शौचालय की भी सुविधा नहीं है. उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सुधार होगा.